Advertisement
सिरप की सियासी कड़वाहट : बच्चों की मौत पर MP में गिरफ्तारी, राजस्थान के मंत्री ने कंपनी को दी क्लीनचिट

एक ओर जहां मध्य प्रदेश और अन्य राज्य कठोरतम कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने यह कहकर सबको चौंका दिया है कि बच्चों की मौत कफ सिरप की वजह से नहीं हुई है। मंत्री का यह बयान कंपनी को क्लीनचिट देने जैसा है, जबकि यह सिरप देशभर में चिंता का विषय बना हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में 'सरकार नाम की कोई चीज नहीं है'। गहलोत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की बात तो छोड़िए, एमएलए और एमपी तक की सुनवाई नहीं हो रही है, ऐसे में जनता को राहत कैसे मिलेगी? उन्होंने कहा कि जनता में हाहाकार मचा हुआ है, ब्यूरोक्रेसी किसी की सुन नहीं रही है, जिससे प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि एक ही दवा कंपनी पर दो राज्यों की सरकारों का यह अलग-अलग रुख, राजस्थान सरकार की स्वास्थ्य और प्रशासनिक गंभीरता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
जयपुर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features



