The policemen who went to catch the thief were attacked by the local people, the accused was chased away-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 8, 2024 5:55 am
Location
Advertisement

चोर को पकड़ने गए पुलिस वालों स्थानीय लोगों ने किया पर हमला, आरोपी को भगाया

khaskhabar.com : सोमवार, 27 मार्च 2023 2:36 PM (IST)
चोर को पकड़ने गए पुलिस वालों स्थानीय लोगों ने किया पर हमला, आरोपी को भगाया
पांवटा। पांवटा साहिब में चोर को पकड़ने गए पुलिस वालों पर हमला करने का मामला सामने आया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरघाट में चार पुलिस वालों पर हमला किया गया है। हमले में कुछ जवान घायल हुए हैं । पुलिस चोरी के एक मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए रामपुर घाट बंगाली बस्ती में गई थी। इसके बाद बस्ती के लोगों ने चोरी के आरोपी को फरार कर दिया व पुलिस पर हमला कर दिया। पांवटा साहिब में बढ़ रही लगातार चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है। ऐसे में रामपुर घाट की बंगाला बस्ती में सिविल ड्रेस में तीन पुलिसकर्मी शिनाख्त के लिए पहुंचे थे, जिसके बाद वहां पर मौजूद कथित महिलाओं ने इन पुलिसकर्मियों पर पत्थरों से हमला कर दिया । डीएसपी रामाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है व पुलिस कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement