Advertisement
रंगों की मस्ती में डूबे लोग, गुलाल लगाकर दी होली की बधाई

बांसवाड़ा। जिलेभर मे होली के दूसरे दिन सोमवार को धुलंडी पर बच्चे से बड़े तक सब होली की मस्ती में खोए नजर आए। लोगों ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। इस दौरान जगह-जगह ढूंढोत्सव का सिलसिला भी चलता रहा। बांसवाड़ा मे कहीं पर होली खेलते हुए सत्संग भजन किए गए तो कहीं डीजे की धुन पर बच्चों और बड़ों ने जमकर ठुमके लगाए।
शहर मे कई जगह अलग अलग टोलियां रंग लेकर एक-दूसरे पर डालते हुए दिखाई दिए तो वहीं राजपूत हास्टल के पास हनुमानजी मंदिर मे महिला पुरूषों ने भजन गाकर होली का लुत्फ उठाया। इसी तरह हाउसिंह बोर्ड इलाके मे जैन समाज के लेागो की ओर से घर के बाहर टेन्ट लगाकर होली खेली गई तथा डीजे कि घुन पर सभी लोगों ने ठुमके लगाए।
खास बात ये रही कि बांसवाड़ा मे होली पानी से नहीं बल्कि गुलाल व कच्चे रंग से खेली गई। पानी बचाने का संदेश देते यहां के वाशिंदों ने अलग-अलग अंदाज में अपने तरीके से होली मनाई।
आगे तस्वीरों में देखें...
शहर मे कई जगह अलग अलग टोलियां रंग लेकर एक-दूसरे पर डालते हुए दिखाई दिए तो वहीं राजपूत हास्टल के पास हनुमानजी मंदिर मे महिला पुरूषों ने भजन गाकर होली का लुत्फ उठाया। इसी तरह हाउसिंह बोर्ड इलाके मे जैन समाज के लेागो की ओर से घर के बाहर टेन्ट लगाकर होली खेली गई तथा डीजे कि घुन पर सभी लोगों ने ठुमके लगाए।
खास बात ये रही कि बांसवाड़ा मे होली पानी से नहीं बल्कि गुलाल व कच्चे रंग से खेली गई। पानी बचाने का संदेश देते यहां के वाशिंदों ने अलग-अलग अंदाज में अपने तरीके से होली मनाई।
आगे तस्वीरों में देखें...
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
Advertisement
Advertisement
बांसवाड़ा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
