Advertisement
कुष्ठ सेवा आश्रम परिसर में नगर परिषद को ब्लाक लगाने के आदेश

कैथल। उपायुक्त धर्मवीर सिंह एवं अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह कुंडु ने नगर परिषद की ओर से स्थानीय सिरटा रोड स्थित सेवा संघ द्वारा संचालित कुष्ठ सेवा आश्रम में रह रहे 17 परिवारों को कंबल, खजूर, मुंगफली व रेवड़ी वितरित की। उपायुक्त ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह कुष्ठ सेवा आश्रम परिसर में कल से ब्लाक लगाने का कार्य शुरू करें, ताकि वर्षा के दौरान इस परिसर में पानी जमा न हो। इसके अतिरिक्त इस परिसर से जल निकासी का भी पूर्ण प्रबंध किया जाए।
उन्होंने कहा कि परिसर में महिला एवं पुरूषों हेतू अलग-अलग शौचालयों का निर्माण भी करवाया जाए, ताकि इस आश्रम में रह रहे परिवारों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने आश्रम में रह रहे परिवारों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की तथा समस्याएं भी सुनी। उन्होंने आश्वस्त किया कि जरूरतमंद परिजनों को रैडक्रॉस सोसायटी की तरफ से कृत्रिम अंग भी प्रदान करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज में सेवा भाव देखने को मिल रहा है तथा ऐसे गरीब व पीडि़त वर्ग को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए सभी को प्रयास करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि परिसर में महिला एवं पुरूषों हेतू अलग-अलग शौचालयों का निर्माण भी करवाया जाए, ताकि इस आश्रम में रह रहे परिवारों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने आश्रम में रह रहे परिवारों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की तथा समस्याएं भी सुनी। उन्होंने आश्वस्त किया कि जरूरतमंद परिजनों को रैडक्रॉस सोसायटी की तरफ से कृत्रिम अंग भी प्रदान करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज में सेवा भाव देखने को मिल रहा है तथा ऐसे गरीब व पीडि़त वर्ग को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए सभी को प्रयास करने चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कैथल
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
