हापुड़। मुख्य
विकास अधिकारी कुणाल सिल्कू ने अपने कार्यकक्ष में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु
स्वीप की बैठक का आयोजन किया। बैठक में
उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि वह स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी
निकलवाकर आमजन को वोट डालने का संन्देश दें। जिला विद्यालय निरीक्षक से भी कहा कि
वह स्कूलों व कॉलेजों में निबन्ध प्रतियोगिता, पेन्टिंग
प्रतियोगिता, दीवार लेखन इत्यादि कराकर छात्र/छात्राओं के
द्वारा आमजन तक मतदाता का प्रचार-प्रसार करें। जिन छात्र/छात्राओं के नाम मतदाता
सूची में नही हैं या जो नये मतदाता होंगे उनका फार्म-6 भरवाकर व छूटे
हुये नामों का पंजीकरण करवायें।