The Municipal Council and police removed encroachments to make the roads safer.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 9, 2025 12:41 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए नगर परिषद और पुलिस ने हटाया अतिक्रमण

khaskhabar.com: गुरुवार, 25 सितम्बर 2025 7:07 PM (IST)
सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए नगर परिषद और पुलिस ने हटाया अतिक्रमण
चौमूं। शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस व नगरपरिषद ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सड़कों के किनारे पर रखे गए ठेले, पाटियों व नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को जप्त किया है। इससे पूर्व बुधवार को‌ चौमूं उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली थी और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे। इसके बाद गुरुवार को नगर परिषद और पुलिस में संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के बस स्टैंड से थाना चौराहे तक सड़क के किनारे रखे गए ठेले व पाटियों को तथा पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को जप्त किया है। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक जय किशन सैनी ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए सड़क के किनारे खड़े किए गए 30 ठेले व चार पाटियों को जप्त किया है, वहीं पुलिस ने नो पार्किंग जॉन में खड़ी करीब सौ मोटरसाइकिलों को जप्त किया है। कार्रवाई के दौरान आईपीएस उषा यादव भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement