Advertisement
बेटी की शादी के लिए बैंक से नहीं मिले पैसे, पिता की मौत

मोगा। नोटबंदी
को लेकर जहा कुछ लोग खुश है मगर बेहद लोग पिछले काफी दिनों से पैसे
निकलवाने को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करने के बाद भी पैसे ना निकलवा
पाने से हद से ज्यादा परेशान है और नोटबंदी से लेकर अब तक बहुत से लोगो की
मौत हो चुकी है।
ऐसा ही मामला पंजाब के ज़िला मोगा के मॉडल कॉलोनी का है जहां जरनैल सिंह की बेटी की शादी एनआरआई युवक के साथ कल के लिए तय हुई थी। शादी से एक दिन पहले शगुन की रस्म से पहले जरनैल तनाव में था। शादी के लिए बैंक से पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। इससे परेशान जरनैल सिंह की दिमाग की नाड़ी फटने से अचानक मौत हो गई। इससे शादी वाले घर में खुशियों की जगहा मातम छा गया । परिवार के लोग इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों को जिमेवार मान रहे है।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?
ऐसा ही मामला पंजाब के ज़िला मोगा के मॉडल कॉलोनी का है जहां जरनैल सिंह की बेटी की शादी एनआरआई युवक के साथ कल के लिए तय हुई थी। शादी से एक दिन पहले शगुन की रस्म से पहले जरनैल तनाव में था। शादी के लिए बैंक से पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। इससे परेशान जरनैल सिंह की दिमाग की नाड़ी फटने से अचानक मौत हो गई। इससे शादी वाले घर में खुशियों की जगहा मातम छा गया । परिवार के लोग इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों को जिमेवार मान रहे है।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?
Advertisement
Advertisement
मोगा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
