The message of everyone involvement in the development of the state given by artists-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:49 am
Location
Advertisement

कलाकारों ने दिया प्रदेश के विकास में सबकी भागीदारी का संदेश

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 जुलाई 2017 7:32 PM (IST)
कलाकारों ने दिया प्रदेश के विकास में सबकी भागीदारी का संदेश
बिलासपुर। जिले की जन चेतना कला मंच झंडुता के कलाकारों ने घुमारवीं और हटवाड़ तथा भवानी म्युजिकल ग्रुप चलैली के फोक मीडिया के कलाकारों ने भाखड़ा तथा स्वारघाट के साथ लगते गांव मतनोह में नुक्कड़ नाटकों, गीत संगीत के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार के सतत विकास लक्ष्य की जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान सरकार की योजनाएं यथा सभी के लिए जल एवं स्वच्छता की उपलब्धता एवं सतत प्रबन्धन सुनिश्चित करना, प्रदेश में सभी प्रकार की गरीबी का अंत करना, भूखमरी समाप्त करना, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण हासिल करना तथा सतत कृषि को बढ़ावा देना, लैंगिग समानता और सभी महिलाओं एवं बालिकाओं का सशक्तिकरण, शिशु मृत्यु दर को घटाना, प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर विद्यालय छोड़ने की दर को शून्य करना, शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करना तथा प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शत्प्रतिशत परिवारों को सम्मिलित करना और प्रदेश विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के बारे में संदेश दिया। प्रदेश सरकार के योजना विभाग तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में यह विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है ताकि पात्र लोग इन योजनाओं की पूर्ण जानकारी हासिल कर लाभान्वित हो सके। सतत विकास के लिए 17 लक्ष्य तथा 169 उद्देश्य निर्धारित किए गए हैं। फोक मीडिया ग्रुप के कलाकारों नरेश भवानी, राजकुमार, विकास कुमार, पवन कुमार, कमल राजपूत, करण, रेणुका, ज्योती, नीलम, कमलेश, मोनू व लक्की, मछेन्द्र भारती, ब्रहमी देवी तथा अन्य साथी कलाकारों ने विभिन्न गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक तथा अन्य प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनोरंजन करते हुए जागरूक किया। इस अवसर पर पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त स्थानीय ग्रामीण जनता भी उपस्थित रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement