The Mali community of Nagaur thanked MP Hanuman Beniwal for providing justice in the Suraj Mali case.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 1:55 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

सूरज माली प्रकरण में न्याय दिलवाने पर नागौर के माली समाज ने किया सांसद हनुमान बेनीवाल का धन्यवाद

khaskhabar.com: बुधवार, 01 अक्टूबर 2025 7:26 PM (IST)
सूरज माली प्रकरण में न्याय दिलवाने पर नागौर के माली समाज ने किया सांसद हनुमान बेनीवाल का धन्यवाद
नागौर। विगत दिनों चितौड़गढ़ जिले के कपासन में सूरज माली को न्याय दिलवाने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा किए गए संघर्ष के परिणामस्वरूप सूरज के परिजनों की मंशा के अनुरूप मांगो पर सहमति बनने के कारण नागौर शहर, ताउसर व चेनार आदि स्थानों के माली समाज के मौजीज लोगों ने बुधवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास पर पहुंचकर उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदैव पीड़ितों के साथ खड़ी है और प्रदेश में जहां भी अन्याय होगा आरएलपी अग्रिम पंक्ति में अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएगी ,इस अवसर पर सांसद ने उपस्थित प्रतिनिधिमंडल के साथ विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर नागौर अरबन कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन नरेन्द्र कच्छावा, आसूराम गहलोत, रामदेव गहलोत, प्रेमराज गहलोत, महेंद्र गहलोत, बाबूलाल गहलोत, सुनील गहलोत, सुनील सांखला, चैनाराम, गौरव भाटी सहित कई लोग मौजूद रहे।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार शाम को नागौर संसदीय क्षेत्र के कुचामन में इण्डियन एजुकेशन ग्रुप द्वारा बुड़सू रोड़ ,जसराना में संचालित आस्था पब्लिक स्कूल & स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो U-14 आयु वर्ग छात्र-छात्रा खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह मे भाग लिया, इस अवसर पर संस्था की तरफ से सांसद का भव्य स्वागत किया गया,बेनीवाल ने बच्चों से खेल से जुड़े कई विषयों पर संवाद भी किया और खेल को खेल की भावना से खेलने को कहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement