Advertisement
टाटा एयरलाइंस से एयर इंडिया तक का सफर, 1932 में भरी थी पहली उड़ान

एयर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, एयरलाइन ने पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान 8 जून, 1948 को भरी। यह उड़ान बंबई से लंदन की थी, जिसमें दो काहिरा और जिनेवा दो स्टोप थे।
एयरलाइन के इतिहास में बड़ा मोड़ तब आया, जब 1953 में कई अन्य एयरलाइन के साथ इसका राष्ट्रीकरण कर दिया गया। इस दौरान सरकार की ओर से दो एयरलाइन बनाई गई, पहली घरेलू मार्गों के लिए एयर इंडिया लिमिटेड और दूसरी अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए एयर इंडिया इंटरनेशनल लिमिटेड।
यहां से एयर इंडिया का सुनहरा दौर शुरू हो गया और भारतीय एविएशन में एक छत्र राज किया। 1990 के दशक में निजी एयरलाइंस को एविएशन में अनुमति देने के बाद चीजें तेजी से बदल गई और एयर इंडिया का मार्केट शेयर कम होता चला गया।
कंपनी की लगातार खराब स्थिति के कारण सरकार ने एयर इंडिया को फिर से निजीकरण की योजना को मंजूरी दे दी और 2021 में एयरलाइन को फिर से टाटा ग्रुप की ओर से 2.3 अरब डॉलर में खरीद लिया गया।
टाटा ग्रुप अधिग्रहण के बाद बड़े स्तर पर एयरलाइन में बदलाव कर रही है। एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग से 470 एयरक्राफ्ट के अधिग्रहण के लिए एग्रीमेंट किए हैं। यह सिविल एविएशन इतिहास के अब तक के सबसे बड़े ऑर्डर्स में से एक है और इसकी वैल्यू करीब 70 अरब डॉलर है।
वहीं, ग्राहक अनुभव पर भी कंपनी ध्यान दे रही है और सीटों के अपग्रेड और इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट पर कंपनी ने करीब 400 मिलियन डॉलर निवेश किए हैं।
मौजूदा समय में एयर इंडिया 150 घरेलू गंतव्यों और 70 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों पर अपनी सेवाएं दे रही है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features


