The innocent should not be caught and the guilty should not be spared in the IPS suicide case: Jai Hind-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 11:16 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

आईपीएस सुसाइड मामले में निर्दोष पकड़ा ना जाए ओर दोषी बचे ना : जयहिंद

khaskhabar.com: गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 5:31 PM (IST)
आईपीएस सुसाइड मामले में निर्दोष पकड़ा ना जाए ओर दोषी बचे ना : जयहिंद
रोहतक। नवीन जयहिंद ने हरियाणा के आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार द्वारा किए गए सुसाइड मामले को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार ने अपने सुसाइड नोट में कई आईपीएस ओर आईएएस अधिकारियों के नाम लिखे हुए है जयहिंद ने हरियाणा सरकार को सावधान करते हुए कहा कि जिस तरह से गैंगस्टरों के बीच गैंगवॉर होती है उन्हें आंशका है कि कही आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार के सुसाइड नोट में अलग अलग आईपीएस ओर आईएएस के नाम सामने आने से हरियाणा में बड़े बड़े आईपीएस ओर आईएएस अधिकारियों के बीच एक अघोषित गैंगवॉर की आशंका जाहिर की इसलिए सरकार को इस मामले की पूरी जांच हाइकोर्ट के सिटिंग जज से करवानी चाहिए ताकि जांच निष्पक्ष हो सके जयहिंद ने बताया कि सरकार को जल्द से जल्द इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि आईपीएस ओर आईएएस अधिकारियों के बीच अघोषित गैंगवॉर होने से जनता सीधे प्रभावित होंगी क्योंकि आईपीएस ओर आईएएस दो धड़ों में बट जाएंगे इसलिए आईपीएस अधिकारी सुसाइड मामले की निष्पक्ष जांच हो बेकसूर कोई फंसना नहीं चाहिए और दोषी कोई बचना नहीं चाहिए किसी एक विशेष अधिकारी को टारगेट करके मामले की जांच नहीं करनी चाहिए और रोहतक रिश्वत प्रकरण मामले की भी सही तरीके से जांच होनी चाहिए और जो भी जांच हो समयबंद होनी चाहिए जयहिंद ने बताया कि आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार सुसाइड नोट में लगभग 15/20 अधिकारियों के नाम है एक दो अधिकारी का नाम जांच में शामिल ना करके सभी अधिकारियों को जांच में शामिल करना चाहिए वहीं जयहिंद ने रोहतक रिश्वत प्रकरण मामले सहित पूरे मामले की जांच को गंभीर मामला बताया ओर कहा कि रोहतक रिश्वत प्रकरण मामले में जिस पुलिस हेड कांस्टेबल सुनील कुमार जो आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार का पीएसओ रहा है के नाम एफआईआर है जबकि आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार को ना तो रिश्वत प्रकरण में कोई नोटिस दिया गया ओर ना ही उनका नाम एफआईआर में शामिल है जबकि एक आईपीएस को ट्रेनिंग के दौरान ही बहुत मजबूत बना दिया जाता है एक आईपीएस अधिकारी मानसिक रूप से इतना कमजोर नहीं हो सकता इसलिए मुख्यमंत्री सैनी को निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए ताकि किसी को कोई शंका ना रहे जयहिंद ने इतने पेज के बड़े सुसाइड नोट पर भी थोड़ी आशंका जाहिर की ओर विपक्ष के नेताओं द्वारा दिए जा रहे जातीय रंग पर भी सवाल खड़े किए वही जयहिंद ने आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और परिवार को इस दुःख की घड़ी में भगवान से शक्ति प्रदान करने की अपील की

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement