Advertisement
नोटबंदी का प्रभाव अभी तक, ज्यादातर एटीएम बंद

नवांशहर। पिछले साल आठ नवंबर 2016 को देश के प्रधान
मंत्री द्वारा की गई नोटबंदी के साढ़े तीन माह से ऊपर का समय बीत जाने
के बाद भी आम लोगों को नोटबंदी के कारण पैदा हुई नोटों की कमी से परेशानी
का सामना करना पड़ रहा है।
ज्यादा ग्राहकों वाले बैंकों में आज भी कैश लेने वाले लोगों की लाइनें लग रही है। जिला शहीद भगत सिंह नगर के बहुत से एटीएम में कैश नहीं हैं। इन हलातों में शनिवार को लोगो को अपने पैसे निकालने के लिए एटीएम के चक्कर लगाते रहे ज्यादातर एटीएम में पैसे थे वही हाल रविवार को बैंकों में छुट्टी होने कारण आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। प्रधान मंत्री ने बैंको से कैश निकासी की लिमिट बढ़ाकर लोगों को राहत देने का प्रयास किया है।जिले में मौजूद करीब 150 के लगभग एटीएमों में से ज्यादातर में पैसा नहीं था। कोई खराब ,कही कैश नहीं , कही आउट औफ सर्विस पड़े थे तो कही एटीएम का शटर ही बंद था।खास बात यह थी कि शहर के रेलवे स्टेशन के पास मौजूद एटीएमों में कैश ही नहीं है। बैंक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी सोमवार को पड़ताल पर जाने की योजना बना रहे है, जिसके चलते एटीएम में कैश लोड करने का काम भी मंगलवार को बैक खुलने के बाद ही होगा। जब तक बैंक खुलेगा तब तक एटीएम से कैश खाली हो जाएगें। जिससे फिर से एक बार नोटबंदी के शुरूआती दिनों याद लोगों को ताजा हो जाएगी। इस संबंध में जिला लीड बैंक मैनेजर वीके शर्मा का कहना है कि एटीएम में कैश बैंक के कामकाज के दिनों में ही लोड किया जाता है। इन दिनों भी कैश की डिमांड के अनुसार ही कैश एटीएम में लोड किया जाता है। जब कैश की कमी होती है तो जिन एटीएम को लोग कम इस्तेमाल करते है में कैश कम ही डाला जाता है।
ज्यादा ग्राहकों वाले बैंकों में आज भी कैश लेने वाले लोगों की लाइनें लग रही है। जिला शहीद भगत सिंह नगर के बहुत से एटीएम में कैश नहीं हैं। इन हलातों में शनिवार को लोगो को अपने पैसे निकालने के लिए एटीएम के चक्कर लगाते रहे ज्यादातर एटीएम में पैसे थे वही हाल रविवार को बैंकों में छुट्टी होने कारण आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। प्रधान मंत्री ने बैंको से कैश निकासी की लिमिट बढ़ाकर लोगों को राहत देने का प्रयास किया है।जिले में मौजूद करीब 150 के लगभग एटीएमों में से ज्यादातर में पैसा नहीं था। कोई खराब ,कही कैश नहीं , कही आउट औफ सर्विस पड़े थे तो कही एटीएम का शटर ही बंद था।खास बात यह थी कि शहर के रेलवे स्टेशन के पास मौजूद एटीएमों में कैश ही नहीं है। बैंक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी सोमवार को पड़ताल पर जाने की योजना बना रहे है, जिसके चलते एटीएम में कैश लोड करने का काम भी मंगलवार को बैक खुलने के बाद ही होगा। जब तक बैंक खुलेगा तब तक एटीएम से कैश खाली हो जाएगें। जिससे फिर से एक बार नोटबंदी के शुरूआती दिनों याद लोगों को ताजा हो जाएगी। इस संबंध में जिला लीड बैंक मैनेजर वीके शर्मा का कहना है कि एटीएम में कैश बैंक के कामकाज के दिनों में ही लोड किया जाता है। इन दिनों भी कैश की डिमांड के अनुसार ही कैश एटीएम में लोड किया जाता है। जब कैश की कमी होती है तो जिन एटीएम को लोग कम इस्तेमाल करते है में कैश कम ही डाला जाता है।
[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]
[ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
Advertisement
Advertisement
शहीद भगत सिंह नगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
