रिकांगपिओ । विधानसभा,
उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश जगत सिहं नेगी ने शुक्रवार को निचार उप-मण्डल के पानवी गांव में
10 लाख रू0 की लागत से निर्मित हथकरघा केन्द्र,
11 लाख रू0 से निर्माणित पशु औषधालय भवन,
9.21 लाख से तैयार दरागंग से आक्पी सिंचाई पाईन लाईन तथा 05 लाख से निर्मित
बुरचा सराय भवन का उद्घाटन किया जबकि 19 लाख रू0 की अनुमानित लागत से तैयार होने वाली
राजकीय उच्च पाठशाला पानवी के अतिरिक्त भवन (जिसमें कम्पयूटर कक्ष, सांईस कक्ष, मुख्याध्यक्ष
कक्ष, परीक्षा कक्ष शामिल है) तथा 32 लाख से निर्मित होने वाली पानवी पंचायत के सभागार
व 06 लाख से बनने वाला बूरचा में स्नानाघर का शिलान्यास किया । इस अवसर पर उन्होंने सर्वजानिक शौचालय पावनी का भी उद्घाटन किया जोकि 02 लाख रू0 की लागत से निर्मित
है ।
इस अवसर पर जगत सिहं
नेगी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा सभी वर्गो व क्षेत्रों
का समान विकास किया जा रहा है । किन्नौर जिले में भी सभी गांवो को सम्पर्क मार्गो से
जोड़ने का प्रयास है ताकि जिले का कोई भी गांव सम्पर्क सड़क से छूट न जाए । नेगी
ने इस अवसर पर महिला मण्डल पानवी को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 10 हजार रूपये देने
की भी घोषणा की ।
इस अवसर पर उप-मण्डलाधिकारी
ना0 निचार सुरेन्द्र मोहन, खण्ड विकास अधिकारी निचार रमनद्वीप चौहान, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग भाबानगर प्रकाश
नेगी, महाप्रबन्धक उद्योग सरचन्द्र नेगी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी, पंचायत
समिति अध्यक्ष निचार मीरा नेगी, उपाध्यक्ष राम लाल नेगी, पंचायत प्रधान पानवी रोशन
लाल के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे ।