Advertisement
सवाई माधोपुर जिले में अवैध बजरी खनन एंव परिवहन का खेल धड़ल्ले से जारी

मलारना डूंगर एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई के मुताबिक अवैध बजरी खनन और परिवहन की रोकथाम को लेकर वे विगत रात भूखा बनास नदी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे । जहां करीब डेढ़ सौ से दो ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी परिवहन हो रहा था। मौके पर करीब 400 लोग थे । जिन्हें उन्होंने रोकने की कोशिश भी की। लेकिन जब बजरी माफिया नही रुके तो उन्होंने रात करीब 10:30 बजे मलारना डूंगर थानाधिकारी से मदद मांगी । लेकिन, आधे घंटे के बाद भी पुलिस मौके पर नही पंहुँची ।
एसडीएम ने बताया कि इस दौरान उनके द्वारा अवैध बजरी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर थाने ले जाने की कार्रवाई की जा रही थी। तभी बजरी माफिया उनके द्वारा पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रॉली भी छुड़ाकर ले गए। एसडीएम ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसपी ममता गुप्ता को भी दी । लेकिन मौके पर पुलिस का कोई भी अधिकारी नही पहुंचा ।
देर रात इस घटनाक्रम के दो वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें एसडीएम अवैध बजरी ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रालियों का पीछे करते भी नजर आ रहे हैं। उसके साथ बैठा कर्मचारी इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में नजर आ रहा है कि अवैध बजरी से भरे कई सारे ट्रैक्टर ट्रॉली एक के बाद एक निकलते हैं और एसडीएम उन्हें रुकने की कोशिश कर रहे है ।
इसी दौरान एक कर्मचारी ट्रैक्टर ड्राइवर की ओर लट्ठ लेकर भी दौड़ता दिखाई दे रहा है। लेकिन ट्रैक्टर चालक नहीं रुकता है । इसी दौरान वीडियो में एसडीएम की आवाज भी आती है ,एसडीएम ट्रैक्टर चालको से कहते है कि रुक जाओ भैया.. रुक जाओ पर ट्रैक्टर चालक नही रुकते , एसडीएम का कहना है कि बीतीरात को अवैध बजरी खनन की रोकथाम को लेकर पुलिस का सहियोग नही मिलने को लेकर उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है और दोसी अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।
लेकिन बड़ी बात ये है कि एसडीएम की सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर क्यो नही पहुँची , पुलिस की इस लापरवाही से एसडीएम की जान को भी खतरा हो सकता था ,वही इस घटनाक्रम को देखकर लग रहा है कि अवैध बजरी का काला कारोबार कहीं पुलिस की सरपरस्ती में ही तो नही चल रहा है । क्यो की एसडीएम की सूचना के बाद भी पुलिस का मौके पर नही पहुंचना कई सवाल खड़े करता है ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
सवाई-माधोपुर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


