The first was drought, the mountain is now green-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:24 am
Location
Advertisement

पहले सूखा था पहाड़, अब छा गई है हरियाली

khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 5:58 PM (IST)
पहले सूखा था पहाड़, अब छा गई है हरियाली
जयपुर/बांसवाड़ा। करीब तीन माह पूर्व सूखे और बंजर नजर आने वाले पहाड़ आज हरियाली की चादर ओढ़े हुए हैं। यह सब मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बांसवाड़ा जिले में सूखे पहाड़ों को तर कर उनको हरितिमाच्छादित करने के उद्देश्य से किए गए श्रम का ही नतीजा है। इस अभियान की बदौलत पहाड़ अब हरे-भरे नजर आने लगे हैं।
जिले की कुशलगढ़ पंचायत समिति के बालाचुना गांव में एक ऐसा ही कार्य वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण में करवाया गया है, जिसमें सूखे पहाड़ों पर सीसीटी, एसजीटी, डीप सीसीटी व एमपीटी के कार्यों के साथ पौधरोपण किया गया है। पहाड़ की साइट के इस चित्र में बारिश से पहले और बारिश के बाद का नजारा दिखाई दे रहा है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement