The devotees of Jaipur organized Paush Bade in Giriraj Parikrama-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 7, 2025 3:54 am
Location
Advertisement

जयपुर के भक्तों ने गिरिराज परिक्रमा में किया पौष बड़े का आयोजन

khaskhabar.com : बुधवार, 08 जनवरी 2025 6:28 PM (IST)
जयपुर के भक्तों ने गिरिराज परिक्रमा में किया पौष बड़े का आयोजन
गोवर्धन। शाहपुरा जयपुर के श्रद्धालुओं ने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में पौष बड़े का आयोजन किया। इसके अंतर्गत परिक्रमार्थियों को मंगौड़े व चाय वितरित की गई। गिरिराज सेवा समिति राड़ावास जयपुर के तत्वाधान में विधायक मनीष यादव की टीम ने राधाकुंड परिक्रमा मार्ग स्थित लोधी धर्मशाला में पौष बड़े का आयोजन किया। आयोजन का शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने सभासदों सहित मंगौड़े व चाय वितरण कर शुभारंभ किया।

समिति के सुरेश गुप्ता, हजारी शर्मा, कानाराम यादव, छीजन लाल शर्मा, बाबू लाल शर्मा, रामपाल यादव, रामस्वरूप स्वामी एडवोकेट, सुरेश मीना, कल्याण सहाय शर्मा, ने बताया कि उनके विधायक मनीष यादव की टीम द्वारा ये आयोजन हर वर्ष किया जाता है। जयपुर के श्रद्धालुओं ने चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार सहित उपस्थित सभासदों सुरेंद्र गुप्ता बिरजो, माधव शर्मा, चंद्रभान चौधरी, रिंकू ठाकुर, मुकुट सैनी आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। पौष बड़े में शाम तक परिक्रमार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया। - खास खबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement