Advertisement
पराली जलाने पर दोगुना जुर्माना लगाने का निर्णय किसानों की समस्याओं का हल नहीं: सरवन पंधेर
पंधेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट) की किल्लत और खाद की बढ़ती कीमतों पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों को खाद की उपलब्धता पर झूठे आश्वासन दे रही है। डीएपी के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, जबकि सरकार उपचुनाव के दौरान किसानों के मुद्दों से मुंह फेर रही है।
सरवन पंधेर ने पंजाब के किसानों के साथ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में चावल की चार बार सैंपलिंग होती है, फिर भी दूसरे राज्यों में जाकर उनके सैंपल फेल कर दिए जाते हैं। उन्होंने रवनीत बिट्टू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ समय पहले बिट्टू कांग्रेस में होते हुए किसानों के पक्ष में थे, लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद उनकी भाषा बदल गई है। पंधेर ने यह भी कहा कि बिट्टू को किसानों पर तालिबान जैसी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह बयान न केवल किसानों का अपमान है, बल्कि उनकी मेहनत को नज़रअंदाज करने का प्रतीक भी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
अमृतसर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement