The cultural talent of the little stars surprised-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:07 pm
Location
Advertisement

नन्हे सितारों की सांस्कृतिक प्रतिभा ने चौंकाया

khaskhabar.com : सोमवार, 27 मार्च 2023 4:57 PM (IST)
नन्हे सितारों की सांस्कृतिक प्रतिभा ने चौंकाया
उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान की ओर से संचालित नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के सोमवार को हुए वार्षिकोत्सव में नन्हे सितारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा से मेहमानों को चौका दिया। ‘नन्हे सितारे‘ नाम से हुए कार्यक्रम में बालकों ने अपनी कला प्रतिभा का इंद्रधनुष रच दिया।
समारोह मे बच्चों नें रंगीले राजस्थान का नृत्य ‘घूमर, पंजाब का भांगड़ा नृत्य सहित विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय मूल के अमेरिकन नागरिका रमेश भाई चावड़ा थे। जबकि अध्यक्षता डूंगरपुर के पूर्व सभापति के.के. गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, मध्यप्रदेश के पूर्व सूचना आयुक्त आत्मदीप व कीनिया के भारतीय प्रवासी कुंवर भाई थे। आरंभ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि नवाचारों पर आधारित एकेडमी इस समय उच्च प्राथमिक स्तर तक ही है, जो शीघ्र ही उच्च माध्यमिक स्तर प्राप्त कर लेगी। समारोह अध्यक्ष के.के. गुप्ता ने कहा कि बच्चों को एकाग्रता से शिक्षा ग्रहण करते हुए दैनंदिन जीवन में स्वच्छता को महत्व देना चाहिए। संस्थान चेयरमैन पद्मश्री कैलाश मानव के आशीर्वचन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम में सह संस्थापिका कमला देवी, पलक अग्रवाल, लता बेन (लंदन), पूनम अग्रवाल बिलासपुर भी मौजूद थीं। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य अर्चना गोलवलकर ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement