The construction of the Parshuram Circle has brought joy to the Brahmin community, with the MLA and Chairman honored.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 9:24 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

परशुराम सर्किल निर्माण से ब्राह्मण समाज में हर्ष की लहर, विधायक व सभापति का सम्मान

khaskhabar.com: रविवार, 12 अक्टूबर 2025 3:32 PM (IST)
परशुराम सर्किल निर्माण से ब्राह्मण समाज में हर्ष की लहर, विधायक व सभापति का सम्मान
लालसोट। लालसोट मुख्य बाजार में भगवान परशुराम की गौरवशाली विरासत को साकार करने के लिए नगर परिषद द्वारा भगवान परशुराम का फरसा लगा कर सर्किल के निर्माण करने पर ब्राह्मण समाज में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर नगर परिषद कार्यालय में विधायक रामविलास डूंगरपुर, सभापति पिंकी चतुर्वेदी और सभापति प्रतिनिधि सोनू बिनोरी का ब्राह्मण समाज पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर भव्य सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में समाज के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वाइस चेयरमैन पुरुषोत्तम जोशी, रामप्रसाद बुर्जा, लक्ष्मण मनोहरका ,शंभू लाल कुई वाला, गोविंद सहाय शर्मा बगड़ी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे। समाजजनों ने विधायक और सभापति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परशुराम सर्किल का निर्माण नगर परिषद के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा। ब्राह्मण समाज के नेताओं ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद पहली बार नगर परिषद द्वारा समाज को ऐसा सम्मान मिला है। यह सभापति पिंकी चतुर्वेदी के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि है।
गौरतलब है कि नगर परिषद द्वारा 14 लाख रुपए की लागत से भगवान परशुराम का फरसा स्थापित कर सर्कल को “परशुराम सर्किल” के नाम से विकसित किया जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement