The color of Khatu Baba started rising, Gulal started flying, Sawamani started happening-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 1, 2023 8:39 am
Location
Advertisement

चढऩे लगा खाटू बाबा का रंग, उडऩे लगी गुलाल, होने लगीं सवामणियाँ

khaskhabar.com : रविवार, 12 फ़रवरी 2023 2:59 PM (IST)
चढऩे लगा खाटू बाबा का रंग, उडऩे लगी गुलाल, होने लगीं सवामणियाँ
जयपुर। फाल्गुन के साथ ही जयपुर व दौसा क्षेत्र में खाटू श्याम का फाल्गुन उत्सव शुरू हो गया है। एक ओर जहाँ मंदिरों में फागोत्सव के साथ गुलाल उडऩे लगी है, वहीं भक्तगण पदयात्राएँ निकालने की तैयारियों के साथ ही खाटू बाबा के मंदिरों में सवामणियाँ भी आयोजित कर रहे हैं।

ऐसा ही एक कार्यक्रम रविवार को दौसा जिले में स्थित विधानसभा क्षेत्र बांदीकुई में करनावर गांव में श्री श्याम बाबा मंदिर में हुआ। सांवलिया जी धाम के महंत महेंद्र और श्री राम मंदिर सेवा समिति, जगतपुरा जयपुर के मंहत पंडित लोकेश शर्मा ने बताया है कि बांदीकुई के करनावर गाँव में स्थित श्याम बाबा का यह मंदिर हजारों साल पुराना है।

यह बताया जाता है कि बाबा श्याम दो जगह से चलकर तीसरी जगह पर अपने आप आ गए। इस मंदिर को लेकर आम जनता में बहुत महत्ता, श्रद्धा व विश्वास है। खाटू बाबा के दर्शनार्थ यहाँ पर दूर-दूर से भक्त जन आते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि खाटू बाबा के यहाँ पर जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा व सच्चे मन से आता है, बाबा उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement