Advertisement
कलेक्ट्रेट में गूंजा "वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीर पराई जाणे रे" -विश्व अहिंसा दिवस पर बापू और शास्त्री को किया याद

एडीएम उम्मेदीलाल मीना ने गांधी जी को याद करते हुए कहा कि समाज को उनके विचारों को अपनाने की आवश्यकता है। गांधी जी ने कहा था कि पाप से नफरत करनी है, पापी से नहीं। गलत रास्तों पर चलने वालों को दंडित करने से अधिक महत्वपूर्ण उन्हें उस गलत कार्य से विमुक्त करना है। गांधी जी मानते थे की साध्य के साथ-साथ साधन भी पवित्र होना जरूरी है। कार्य करने की नेक इच्छा भी महत्त्वपूर्ण है, उसी से समाज को आगे लाया जा सकता है। हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि बापू के बताए मार्गों पर चले। उन्होंने अपने उद्बोधन में पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को याद किया।
कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता, जनप्रतिनिधि संजय शर्मा, एसडीएम मांगीलाल, पीएमओ डॉ. शंकरलाल सोनी, सहकारी उप रजिस्ट्रार अमीलाल सहारण, नगरपरिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, सहित विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स, एनसीसी कैडैट्स, स्काउट गाइड के वॉलेंटियर्स और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
हनुमानगढ़
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


