Advertisement
शहर भाजपा ने आमजन को तिलक लगाकर और प्रसाद खिलाकर मनाया नववर्ष महोत्सव

-महिला मोर्चा ने निकाली नववर्ष पर शोभायात्रा।
बीकानेर। भारतीय नववर्ष के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर की ओर से श्री सादुल सिंह सर्किल पर आमजन को तिलक व प्रसाद खिला कर नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी, भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष विजय कुमार आचार्य ने कहा कि बीकानेरवासियों को इस विक्रम संवत 2080 की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं ये वर्ष सभी के जीवन में बहुत अधिक खुशियां और प्रकाश लाए, सभी अपने अपने क्षेत्रों में उन्नति करे, सभी के जीवन में उमंग रहे, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर पुनः सभी बीकानेरवासियों का बहुत-बहुत स्वागत और अभिनंदन करती है।
भाजपा शहर जिला बीकानेर द्रारा आमजन का तिलक लगाकर मिश्री व काली मिर्च से मुंह मीठा किया गया इस अवसर पर गोकुल जोशी, नरेश नायक, अरुण जैन, कौशल शर्मा, मधुरिमा सिंह, भारती अरोडा, मो. रमजान अब्बासी, विजय कुमार उपाध्याय, कमल आचार्य, दिनेश महात्मा, नरसिंह सेवग, अनिल हर्ष, श्यामसुंदर चैधरी, राजाराम सिंगड़, सोहनलाल चांवरिया, हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, सांगी लाल गहलोत, राहुल पारीक, हुलास भाटी घनश्याम लोहिया,छतर सिंह, मदन सियाग, सुधीर केवलिया, ओम तंवर,इन्द्र चंद ओझा, श्याम सिंह हांडला,मुकेश रावत, सुशील आचार्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नववर्ष के शुभ अवसर पर मोहता चैक में पुरानाषहर मंडल द्रारा आमजन का तिलक लगाकर मिश्री व तुलसी से मुंह मीठा किया गया इस अवसर कमल आचार्य, गोकुल जोशी, अनिल हर्ष, मनोज पुरोहित, कैलाश जोशी, जुगल व्यास, कवि अचार्य, मुकेश आचार्य, जय नारायण व्यास काफी संख्या में कार्यकर्ता ने स्वागत अभिनन्दन किया।
नववर्ष के शुभ अवसर पर गंगाशहर मेंन बाजार भीनासर मेन बाजार महावीर चैक चोरड़िया चैक काफी जगहों पर गंगा शहर मंडल द्रारा आमजन का तिलक लगाकर मिश्री व तुलसी से मुंह मीठा किया गया इस अवसर पर विभाग संघ चालक टेकचंद जी बरडिया, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, सुमन छाजेड़, सरिता नाहटा, विमला डुकवाल, मानमल सोनी, मघाराम नाई, कैलाश सोनी, दिलीप कातेला, काफी संख्या में कार्यकर्ता ने स्वागत अभिनन्दन किया|
बीकानेर। भारतीय नववर्ष के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर की ओर से श्री सादुल सिंह सर्किल पर आमजन को तिलक व प्रसाद खिला कर नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी, भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष विजय कुमार आचार्य ने कहा कि बीकानेरवासियों को इस विक्रम संवत 2080 की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं ये वर्ष सभी के जीवन में बहुत अधिक खुशियां और प्रकाश लाए, सभी अपने अपने क्षेत्रों में उन्नति करे, सभी के जीवन में उमंग रहे, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर पुनः सभी बीकानेरवासियों का बहुत-बहुत स्वागत और अभिनंदन करती है।
भाजपा शहर जिला बीकानेर द्रारा आमजन का तिलक लगाकर मिश्री व काली मिर्च से मुंह मीठा किया गया इस अवसर पर गोकुल जोशी, नरेश नायक, अरुण जैन, कौशल शर्मा, मधुरिमा सिंह, भारती अरोडा, मो. रमजान अब्बासी, विजय कुमार उपाध्याय, कमल आचार्य, दिनेश महात्मा, नरसिंह सेवग, अनिल हर्ष, श्यामसुंदर चैधरी, राजाराम सिंगड़, सोहनलाल चांवरिया, हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, सांगी लाल गहलोत, राहुल पारीक, हुलास भाटी घनश्याम लोहिया,छतर सिंह, मदन सियाग, सुधीर केवलिया, ओम तंवर,इन्द्र चंद ओझा, श्याम सिंह हांडला,मुकेश रावत, सुशील आचार्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नववर्ष के शुभ अवसर पर मोहता चैक में पुरानाषहर मंडल द्रारा आमजन का तिलक लगाकर मिश्री व तुलसी से मुंह मीठा किया गया इस अवसर कमल आचार्य, गोकुल जोशी, अनिल हर्ष, मनोज पुरोहित, कैलाश जोशी, जुगल व्यास, कवि अचार्य, मुकेश आचार्य, जय नारायण व्यास काफी संख्या में कार्यकर्ता ने स्वागत अभिनन्दन किया।
नववर्ष के शुभ अवसर पर गंगाशहर मेंन बाजार भीनासर मेन बाजार महावीर चैक चोरड़िया चैक काफी जगहों पर गंगा शहर मंडल द्रारा आमजन का तिलक लगाकर मिश्री व तुलसी से मुंह मीठा किया गया इस अवसर पर विभाग संघ चालक टेकचंद जी बरडिया, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, सुमन छाजेड़, सरिता नाहटा, विमला डुकवाल, मानमल सोनी, मघाराम नाई, कैलाश सोनी, दिलीप कातेला, काफी संख्या में कार्यकर्ता ने स्वागत अभिनन्दन किया|
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बीकानेर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
