The Chief Minister inaugurated the buildings of Home Defense Department worth Rs 15.05 crore-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 20, 2025 5:18 pm
Location
Advertisement

मुख्यमंत्री ने गृह रक्षा विभाग के 15.05 करोड़ रुपए के भवनों का लोकार्पण किया

khaskhabar.com : शुक्रवार, 06 दिसम्बर 2024 7:34 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने गृह रक्षा विभाग के 15.05 करोड़ रुपए के भवनों का लोकार्पण किया
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां गृह रक्षा विभाग के 15.05 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न भवनों का लोकार्पण किया। इनमें जिला शिमला में 3.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गृह रक्षा बटालियन प्रशिक्षण केंद्र पराला, जिला सिरमौर में 73 लाख रुपये से निर्मित गृह रक्षा 4/2 कम्पनी कार्यालय पांवटा साहिब, 81 लाख रुपये से निर्मित गृह रक्षा 4/4 कम्पनी कार्यालय रेणुका जी, 81 लाख रुपये से निर्मित गृह रक्षा 4/6 कम्पनी कार्यालय मोगीनंद, 81 लाख रुपये की लागत से निर्मित गृह रक्षा 4/7 कम्पनी कार्यालय कफोटा हैं।

इसी तरह जिला मंडी में 43 लाख रुपये की लागत से निर्मित गृह रक्षा 6/6 कम्पनी कार्यालय करसोग, जिला कुल्लू के शाड़ाबाई में 68 लाख रुपये से निर्मित कमांडेंट आवास, 1 करोड़ रुपये से निर्मित गृह रक्षा 7/6 कम्पनी कार्यालय आनी, जिला शिमला में 61 लाख रुपये से निर्मित गृह रक्षा 3/5 कम्पनी कार्यालय सुन्नी और केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान शरगीण में 6.2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित छात्रावास एवं बैरिक शामिल हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के अध्यक्ष आर.एस. बाली, उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक हरीश जनारथा, अजय सोलंकी, सुदर्शन बबलू, मलेन्द्र राजन, हरदीप सिंह बावा, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेन्द्र श्याम, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेन्द्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, पूर्व महापौर जैनी प्रेम और सोहन लाल, पार्षदगण, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा, कमांडेंट जनरल होम गार्ड सतवंत अटवाल और एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी तथा पुलिस एवं गृह रक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। - खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement