The aim of the government is to serve and welfare the people: Deputy Chief Minister Bairwa-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 12:01 pm
Location
Advertisement

जन-जन की सेवा और कल्याण ही सरकार का ध्येय : उप मुख्यमंत्री बैरवा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 7:25 PM (IST)
जन-जन की सेवा और कल्याण ही सरकार का ध्येय : उप मुख्यमंत्री बैरवा
जयपुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं प्रतापगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ जिला कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर अधिकारियों के साथ बजट घोषणाओं की समीक्षा की। बैठक में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, जिला कलक्टर डॉ. अंजलि सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


इस बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने विभिन्न विभागों द्वारा अब तक की गई प्रगति का अवलोकन किया और सुनिश्चित किया कि सभी योजनाओं और परियोजनाओं का समय पर और प्रभावी क्रियान्वयन हो। डॉ. बैरवा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट में घोषित सभी योजनाओं और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता के हित में कार्य करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए सभी विभागों को एकजुट होकर काम करना होगा।

सरकार घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर गंभीर -डॉ. बैरवा

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट घोषणाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए वे नियमित रूप से जिला प्रशासन के साथ समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों में बजट घोषणाओं के अनुसार काम में तेजी लाएं और किसी भी प्रकार की देरी या अड़चनों को तुरंत सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सरकार इसे लेकर गंभीर है और इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।

आमजन का कल्याण हमारा ध्येय– राजस्व मंत्री

इस अवसर पर राजस्व मंत्री मीणा ने कहा कि जिले का हर क्षेत्र में विकास करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को कहा की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाने को प्राथमिकता दे।

उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की सेवा है और इसके लिए सभी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे इस दिशा में समर्पण के साथ कार्य करें और बजट घोषणाओं को समय पर पूर्ण करें।

पेयजल, सड़क व मौसमी बीमारी के बारे में की चर्चा -


उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने बजट घोषणाओं की समीक्षा के उपरांत पेयजल, बिजली व जिले में आधारभूत सुविधा के बारे में अधिकारियों से पूछ कर विस्तृत रूप से चर्चा की व कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यही विजन है कि सभी बजट घोषणाओं को धरातल पर जल्द से जल्द उतारा जाए। साथ ही उन्होंने मौसमी बीमारियों के बारे में पूछते हुए जिले में मरीजों की संख्या के बारे में पूछा व कहा की मौसमी बीमारियों को लेकर आवश्यक तैयारियां रखें। उन्होंने संपर्क पोर्टल के बारे में चर्चा करते हुए कुल प्रकरण और लंबित प्रकरणों की स्थिति जानी व कहा कि आमजन की समस्याओं का समय सीमा के भीतर गुणवत्ता पूर्ण रूप से निस्तारण किया जाए।

उप मुख्यमंत्री ने की विभागवार घोषणाओं की समीक्षा-

बैठक में डॉ बैरवा ने राज्य बजट 2024-25 अंतर्गत 3 हजार 530 करोड़ रुपये की लागत से जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना, 220 केवी के पन्द्रह GSS व संबधित लाइनों का चरणबद्ध रूप से विस्तार व निर्माण,132 केवी - सुहागपुरा. बम्बोरी (छोटी सादड़ी)- प्रतापगढ़, में 132 केवी जीएसएस निर्माण कार्य, 4 करोड़ रुपये की लागत से प्रतापगढ के पश्चिमी भाग में बाईपास चित्तौडगढ़ रोड से धरियावाद रोड होते हुए बांसवाडा रोड तक अर्दधचन्द्राकार रिंग रोड, सड़क कार्यों ,18 करोड़ रुपये की लागत से पीपलखूंट से केलामेला सड़क का चौड़ाईकरण,गौतमेश्वर मंदिर अरनोद में विकास कार्य,धरियावद-प्रतापगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से उप जिला चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन, जर्जर भवन वाले समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रतापगढ़ के प्रतापगढ़ एवं अरनोद छात्रावासों का पुननिर्माण आदि सहित विभिन्न घोषणाओं के बारे में विस्तारपूर्वक समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement