The Agrawal Vaishya Samaj has placed six demands on the state government, writing a letter to State Cabinet Minister Vipul Goyal.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 12:53 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

अग्रवाल वैश्य समाज ने प्रदेश सरकार से समाज को लेकर रखी 6 मांगे, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को लिखा पत्र

khaskhabar.com: शनिवार, 20 सितम्बर 2025 5:48 PM (IST)
अग्रवाल वैश्य समाज ने प्रदेश सरकार से समाज को लेकर रखी 6 मांगे, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को लिखा पत्र
जींद। हरियाणा सरकार पहली बार प्रदेश स्तर पर महाराजा अग्रसेन जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे जबकि प्रदेश के राजस्व एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में समाज की एकता, संस्कृति और संगठनात्मक शक्ति का अद्भुत परिचय मिलेगा। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव बलराम गुप्ता ने समाज के लोगों से इस समारोह में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करने का अमानत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर समाज की शक्ति और एकजुटता का परिचय देना चाहिए। इससे समाज की आने वाली पीढ़ियों को सामाजिक एकता का संदेश मिलेगा।अग्रवाल वैश्य समाज के महासचिव राजेश सिंगला ने इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के शहरी निकाय एवं साक्षर मंत्री विपुल गोयल को एक पत्र लिखकर 6 मांगे उनके सामने रखी हैं और कहा है कि अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम में इन मांगों पर विचार किया जाना चाहिए। इनमें से अधिकांश मांगे ऐसी हैं जिन पर सरकार का एक भी पैसा खर्च नहीं होगा। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन मार्ग के नाम से भी क्या राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 जो दिल्ली से अग्रोहा होते हुए फाजिल्का पंजाब तक जाता है। इस पर बहादुरगढ़ में गेटवे आफ हरियाणा पर महाराजा अग्रसेन के नाम से विशाल गेट का निर्माण करवाया जाना चाहिए। उनकी दूसरी मांग में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में महाराजा अग्रसेन के नाम पर स्थापित शोध पीठ के संचालन हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाया जाना शामिल है। तीसरी मांग में कहा गया है कि प्रदेश के कोसली, बावल, कलायत, बलौदा, तरावड़ी, राई, खरखोदा बवानीखेड़ा, पिहोवा, बादली एवं बहादुरगढ़ ऐसे शहर है जहां पर महाराजा अग्रसेन की कोई प्रतिमा नहीं लगी हुई है। सरकार इन शहरों में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित करवाने के लिए जगह उपलब्ध करवाए।
समाज ने एक अन्य मांग करते हुए कहा है कि अग्रोहा में पूरे देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। इसके विकास से प्रदेश और समाज के सम्मान में वृद्धि होगी। इसलिए सरकार कुरुक्षेत्र विकास प्राधिकरण की तर्ज पर अग्रोहा विकास प्राधिकरण बनाने का काम करे।
समाज ने हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानियों रेवाड़ी के बालमुकुंद गुप्त, भिवानी के बनारसी दास गुप्त, पानीपत के देशबंधु गुप्त, करनाल के मूलचंद जैन, हिसार के हुकुमचंद जैन जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर उनकी कर्मभूमि में उनके नाम से मुख्य मार्ग बनवाने का प्रस्ताव भी रखा है। समाज ने पंजाब के संगरूर जिले के भवानीगढ़ से हरियाणा की सीमा ब्राह्मण वाला तक आने वाले महाराजा अग्रसेन राजमार्ग को लेकर कहा है कि यदि ब्राह्मण वाला से रतिया होते हुए यह फतेहाबाद तक बन जाएगा तो यह सीधे अग्रोहा से जुड़ जाएगा जिसकी कुल दूरी केवल 34 किलोमीटर है। अग्रवाल वैश्य समाज ने सरकार से मांग की है कि इस सड़क का निर्माण तुरंत करवाया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement