The accused said – murder of the girl due to betrayal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 6, 2023 6:19 pm
Location
Advertisement

आरोपी बोला-विश्वासघात के कारण की युवती की हत्या

khaskhabar.com : सोमवार, 21 नवम्बर 2022 2:26 PM (IST)
आरोपी बोला-विश्वासघात के कारण की युवती की हत्या
आजमगढ़ । आराधना की हत्या करने और उसके कटे हुए शरीर के अंगों को कुएं में फेंकने के आरोप में रविवार शाम गिरफ्तार किए गए प्रिंस यादव ने कहा है कि उसने उसके साथ 'विश्वासघात' किया था, उसकी प्रेमिका होने के बावजूद उसने किसी और से शादी कर ली। आरोपी प्रिंस 9 नवंबर को आराधना को अपनी बाइक पर एक मंदिर में ले गया और फिर अपने चचेरे भाई सर्वेश की मदद से गन्ने के खेत में उसका गला घोंट दिया। इसके बाद दोनों ने उसके शरीर के छह टुकड़े कर पॉलीथिन में भरकर कुएं में फेंक दिया।

यह घटना 15 नवंबर को तब सामने आई जब स्थानीय लोगों को पश्चिमिमी गांव के बाहर स्थित एक कुएं के अंदर युवती का शव दिखाई दिया।

अर्धनग्न हालत में मिला शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा था।

एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए प्रिंस यादव ने कबूल किया कि उसने अपने माता-पिता, चचेरे भाई सर्वेश और परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से आराधना को मारने की योजना बनाई थी।

पुलिस ने मामले में एक पिस्टल, एक धारदार हथियार और एक कारतूस बरामद किया है। चचेरे भाइयों ने आराधना का सिर घटनास्थल से कुछ दूर तालाब में फेंक दिया था।

आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि सर्वेश और यादव के परिवार के अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement