Advertisement
मीडिया कर्मी पर जानलेवा हमले का इनामी आरोपी गिरफ्तार, जोधपुर ग्रामीण का टॉप 10 व 20 हजार रुपए का है इनामी
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 12 मई को भरियाणा सीएचसी पर इलाज करा रहे मीडियाकर्मी हीराराम मेगवाल ने पर्चा बयान में बताया कि रात करीब 8:00 बजे वह अपनी बाइक से मेड़वा से उचपदरा जा रहा था। पीछे से एक सफेद बोलोरो कैंपर ने आड़े फिर कर रुकवाया। जिसमें से 25 से 30 साल के चार लड़के उतरे और उन्होंने हरि सिंह चारण वाला मुकदमा वापस लेने की धमकी देकर लोहे के सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। वे उसे मरा समझ कर अपनी कैंपर गाड़ी से भाग गये।
एसपी चौधरी ने बताया कि मामले में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी व सीओ भवानी सिंह के सुपरविजन एवं डीएसटी प्रभारी भारमल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जैसलमेर, फलौदी, जोधपुर, बालोतरा व अन्य राज्य में आसूचना संकलित कर तकनीकी सहयोग से आरोपी समंदर सिंह को दस्तयाब किया। जिसे पूछताछ के बाद बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।
एसपी चौधरी ने बताया कि इस मामले में आरोपी पर जैसलमेर पुलिस द्वारा एक हजार का इनाम रखा गया था। इसके अतिरिक्त यह जोधपुर ग्रामीण का टॉप 10 में वांछित एवं 20 हजार रुपये का इनामी अपराधी है। जोधपुर कमिटमेंट में लंबे समय से वांछित होने के साथ आरोपी जोधपुर शहर के चर्चित वासुदेव इसरानी हत्याकांड में जेल जा चुका है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जैसलमेर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement