Advertisement
60वां आईएचजीएफ दिल्ली फेयर 2025 का आज शुभारंभ, कई देश हो रहे शामिल

13 से 17 अक्टूबर तक चलने वाले इस पांच दिवसीय मेले में दुनिया के 110 से अधिक देशों से खरीदारों के आने की उम्मीद है। 16 प्रदर्शनी हॉल और 900 स्थायी शोरूम में 3,000 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शक अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। मेले में होम डेकोर, फर्नीचर, टेक्सटाइल, फैशन जूलरी, बैग्स एवं एक्सेसरीज, लैंप, आउटडोर गार्डन, त्योहारों की सजावट और बेबी प्रोडक्ट्स सहित 16 कैटेगरी में उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे।
ईपीसीएच अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने बताया कि यह मेला भारतीय हस्तशिल्प क्षेत्र के लिए एक विश्वसनीय सोर्सिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। इस वर्ष मेले की थीम ‘वेव ऑफ प्रोग्रेस यानी प्रगति की लहर’ पर आधारित है, जो भारतीय परंपरा और आधुनिकता का संगम पेश करेगी। मेले के दौरान खरीदारों और प्रदर्शकों के लिए नॉलेज सेशन, लाइव शिल्प प्रदर्शन, थीम आधारित डिस्प्ले, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और श्रेष्ठ प्रदर्शकों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
साथ ही रिटेल, डिजिटलीकरण, विजुअल मर्चेंडाइजिंग और सप्लाई चेन जैसे विषयों पर विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। इस मेले में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस, जापान, सऊदी अरब समेत कई देशों की दिग्गज कंपनियां अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। वहीं भारत की ओर से फैबइंडिया, रिलायंस रिटेल, लूलू ग्रुप, पेपरफ्राई, शॉपर्स स्टॉप, ताज ग्रुप ऑफ होटल्स जैसे बड़े नाम भी शामिल होंगे।
ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय हस्तशिल्प निर्यात 33,123 करोड़ रुपये (3,918 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच गया है। ऐसे में यह मेला निर्यात बढ़ाने और कारीगरों को वैश्विक मंच दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
ग्रेटर नोएडा
Advertisement
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


