Thanks to the party leadership for making me the candidate, development is the priority: Sanjeev Sharma-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 9:31 am
Location
Advertisement

'उम्मीदवार बनाने के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार, विकास प्राथमिकता' : संजीव शर्मा

khaskhabar.com : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 7:38 PM (IST)
'उम्मीदवार बनाने के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार, विकास प्राथमिकता' : संजीव शर्मा
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भाजपा ने महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसे लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।


उम्मीदवार बनाए जाने पर संजीव शर्मा प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वह पांच साल से महानगर अध्यक्ष हैं। पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को टिकट देकर सम्मानित करने का काम किया है। मैं पार्टी आलाकमान का इसके लिए आभार जताता हूं। मुझे उम्मीद है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता चुनाव में लगेंगे और हम लोग बड़ी जीत दर्ज करेंगे। हम लोग पार्टी के अभियान और आयाम के जरिये जनता के साथ हमेशा से जुड़े रहे हैं। ऐसे में विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो काम अधूरे रह गए हैं, उसे पूरा किया जाएगा।

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को उम्मीदवार बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव होना है। भाजपा ने एक सीट मीरापुर अपने सहयोगी दल रालोद को लड़ने के लिए दी है। भाजपा जल्द ही बची हुई नौंवी सीट सीसामऊ पर भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है।

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में लगे झटके के कारण राज्य में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाला उपचुनाव भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है। इन सीटों पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। दूसरी तरफ, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और उनके परिवार के लिए भी यह प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है।

सभी नौ सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। मतदान 13 नवंबर को तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement