news temple priest from himachal pradesh accuses radhe maa of threatening him -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 5:18 pm
Location
Advertisement

पुजारी का आरोप,राधे मां ने दी थी धमकी

khaskhabar.com :
पुजारी का आरोप,राधे मां ने दी थी धमकी
शिमला। राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर की परेशानियां बढती जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश के चंबा के एक मंदिर के पुजारी ने उन पर धमकी दिलवाने का आरोप लगाया है। श्याम सुंदर दास वही पुजारी हैं, जिन्होंने आरोप लगाया था कि राधे मां ने संपत्ति के लिए उनके गुरू रामदीन की हत्या करवा दी। चंबा पुलिस के पास पुजारी श्याम सुंदर दास ने शिकायत दर्ज कराई है। दास का दावा है कि पंजाब के मुकेरिया जिले के दो लोगों ने राधे मां के कहने पर उन्हें धमकाया।

दास के मुताबिक, राधे मां के सहयोगी पवन कुमार उर्फ पम्मा पहलवान और मंगलेश कुमार ने कहा कि अगर उन्होंने राधे मां के खिलाफ जुबान खोली तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। इसके अलावा, मीडिया से बातचीत करने से भी रोका। चंबा के एसपी वीर बहादुर ने कहा कि चावडी पुलिस स्टेशन में राधे मां के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। अगर आरोप सही पाए गए तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

राधे मां और उनके अनुयायियों से पूछताछ भी की जाएगी। हरियाणा के पंचकूला जिले के साधु विकास दास महाराज ने बीते हफ्ते आरोप लगाया था कि राधे मां ने महामंडलेश्वर का पद पाने के लिए 2 करोड रूपए की घूस दी। उन्होंने इस बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को चिटी भी लिखी थी। इसके अलावा, लुधियाना में राधे मां के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भडकाने का मामला भी दर्ज किया गया है।

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement