Advertisement
तेजस्वी यादव की स्थिति राहुल गांधी वाली, दो जगह से लड़ना पड़ेगा चुनाव- प्रशांत किशोर

वहीं, जन सुराज में टिकट बंटबारे को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि यहां काम करने वालों में से ही किसी एक को टिकट दिया गया है। जिन्हें नहीं मिला, उन्हें दुख होगा, लेकिन यह खुशी भी होगी कि कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया गया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव तो 243 ही लड़ेंगे, जबकि जन सुराज को खड़ा करने में हजारों लोग लगे हैं। उम्मीदवार चयन में लोग सहमत और असहमत हो सकते हैं, लेकिन यह अपना परिवार है। जो असहमत होंगे, उनसे मिलकर बात करके उनकी असहमति दूर की जाएगी।
दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय और अशोक चौधरी को चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग बताएं कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे ताकि जन सुराज उनसे लड़कर हिसाब करे।
भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह को मित्र बताते हुए उन्होंने कहा कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह उनका और भाजपा का मामला है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features


