Advertisement
भिवानी में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ, विधायक घनश्याम दास सराफ ने किया उद्घाटन
सात दिसंबर से 24 मार्च 2025 तक चलने वाले 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत जिले के संवेदनशील क्षेत्रों, फैक्ट्रियों, ईट भट्टों, झुग्गियों आदि में रहने वाले लोगों को मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी। शिविर में आने वाले लोगों में यदि टीबी के लक्षण पाए जाते हैं तो उनकी बलगम की जांच की जाएगी और टीबी पाए जाने पर इलाज शुरू किया जाएगा। साथ ही, जिन मरीजों का टीबी का इलाज चल रहा है उनकी भी जांच की जाएगी और संपर्क में रहने वालों की टीबी जांच के बाद उन्हें टीबी से बचाव की दवाइयाँ दी जाएंगी।
सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य और जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. सुमन विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में 2023 के लिए 58 ग्राम पंचायतों को टीबी फ्री पंचायत का प्रमाण पत्र दिया गया था, और 2024 में 92 ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 2024 में माइकोस्पोकी द्वारा 37,610 टेस्ट किए गए, सीबीनेट व टूनेट के माध्यम से 6,562 टेस्ट किए गए और 2,667 मरीजों को नोटिफाई किया गया है।
भिवानी के विधायक घनश्याम दास सराफ ने कहा कि पूरे भारत में हरियाणा को टीबी उन्मूलन में पहला स्थान प्राप्त हुआ था। उन्होंने डॉक्टर सुमन को भिवानी में टीबी उन्मूलन के बेहतरीन कार्यक्रम के लिए सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। विधायक ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी है और आज भिवानी सिविल अस्पताल में प्रतिदिन 3,000 से अधिक मरीज ओपीडी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी हरियाणा और भिवानी टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भिवानी
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement