Advertisement
तरनतारन उपचुनाव : मंदीप सिंह ने अरदास के साथ की चुनाव प्रचार की शुरुआत, कहा- जनता को दिलाएंगे इंसाफ

इस मौके पर तरणतारण से उम्मीदवार मंदीप सिंह ने गुरु साहिब का आशीर्वाद लेकर चुनाव अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि वे अपनी चुनावी मुहिम में 'बंदी सिंह' की रिहाई, नशे के खात्मे, किसान मुद्दों और पंजाब की आर्थिक हालत जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जनता से जुड़ेंगे।
मंदीप सिंह ने कहा कि अमृतपाल सिंह के साथ हो रही धक्केशाही से संगतें बेहद दुखी हैं। जेल प्रशासन ने न केवल परिवार से मुलाकात की अनुमति नहीं दी, बल्कि अदालत के आदेशों की भी अनदेखी की। मजबूर होकर परिवार को धरने पर बैठना पड़ा, जिसके बाद ही मुलाकात की अनुमति मिली। उन्होंने कहा कि संदीप सिंह के साथ जेल में मारपीट करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
मंदीप सिंह ने कहा कि हमें राजनीति का शौक नहीं, लेकिन जब जुल्म बढ़ता है तो आवाज उठानी ही पड़ती है।
वहीं, तरसेम सिंह ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि सिद्धांतों की लड़ाई है, पंथक एकता और पंजाबी अस्मिता की रक्षा के लिए। उन्होंने विश्वास जताया कि गुरु साहिब की कृपा से ऐतिहासिक जीत मिलेगी और यह चुनाव पंजाब के हक में एक नई शुरुआत साबित होगा।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
अमृतसर
Advertisement
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


