Advertisement
बेकाबू टेंकर बसों में भिड़ा, 6 यात्री घायल

प्रतापगढ़ । शहर के बाहर बांसवाडा नेशनल हाईवे 113 पर एक बेकाबू टेंकर की एका एक तीन बसों से भीषण भिडंत हो गई। हादसे में बस में सवार यात्री घायल हो गए। घायलो में 2 महिलाए भी शामिल हे। 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां 3 घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद छूटी दे दी गई एवं एक घायल का उपचार जारी है। सडक़ हादसा शहर से सीधे बाहर बांसवाडा रोड के पाडलिया घाटे पर हुआ। यहां एक टेंकर प्रतापगढ़ से बांसवाडा की ओर जा रहा था, जो एकाएक तीन बसों से भीड़ गया। पहले इसका दो बसों के साथ एक्सीडेंट हुआ, फिर कुछ मीटर दूर खड़ी एक और बस से भी भिडंत हो गई। सुचना पर सुहागपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
[@ Punjab election- क्या बादल को सत्ता तक ले जाएगी उनकी संवारी हुई विरासत]
Advertisement
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
