Talking about Brajesh Pathaks DNA shows the moral degradation of SP: Narendra Kashyap-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 11:42 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

ब्रजेश पाठक के डीएनए पर बात करना सपा के नैतिक पतन को दर्शाता है : नरेंद्र कश्यप

khaskhabar.com: मंगलवार, 20 मई 2025 12:55 PM (IST)
ब्रजेश पाठक के डीएनए पर बात करना सपा के नैतिक पतन को दर्शाता है : नरेंद्र कश्यप
लखनऊ । अखिलेश यादव और ब्रजेश पाठक के बीच जारी डीएनए विवाद को लेकर अब उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि ब्रजेश पाठक के डीएनए के बारे में बात करना सही नहीं है। मैं उनकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।


उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी के बीच चल रहे विवाद पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, "डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करना और अपमानजनक टिप्पणी करना, खासकर उनके डीएनए के बारे में, समाजवादी पार्टी में नैतिक पतन के उस स्तर को दर्शाता है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। मैं समाजवादी पार्टी के इन कार्यों और शब्दों की कड़ी निंदा करता हूं।"
उन्होंने कहा, "मेरी समाजवादियों को सलाह है कि वे इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि उत्तर प्रदेश की राजनीति में वे अपने अस्तित्व को भी नहीं बचा पाएंगे।"
राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना की तारीफ की। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर बेहद सफल रहा, पूरे देश और यहां तक कि दुनिया ने हमारी तीनों सेनाओं के प्रयासों की प्रशंसा की। सेना को कार्रवाई की पूरी आजादी देकर और मजबूत कूटनीति के साथ उनका समर्थन करके प्रधानमंत्री ने भारत की सैन्य शक्ति का स्पष्ट रूप से एहसास कराया। अगर राहुल गांधी फिर भी इस पर सवाल उठाते हैं, तो मेरी राय में यह न केवल हमारी सेनाओं का अपमान है, बल्कि पूरे देश का अपमान है।"
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल कुरैशी पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा, "मैं भारतीय सेना के अधिकारी कर्नल कुरैशी पर की गई किसी भी प्रकार की टिप्पणी का समर्थन नहीं करता हूं।"
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी के बीच जारी जुबानी जंग के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक और पोस्ट शेयर की थी। अखिलेश यादव ने कहा कि समाज पर कितना अत्याचार और अन्याय हो रहा, कम से कम इशारे से ही कुछ कह दीजिए।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement