Take action to stop illegal mining in forest area on priority: District Collector-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 5:00 am
Location
Advertisement

वन क्षेत्र में प्राथमिकता से अवैध खनन को रोकने की करें कार्यवाही : जिला कलक्टर

khaskhabar.com : बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 3:14 PM (IST)
वन क्षेत्र में प्राथमिकता से अवैध खनन को रोकने की करें कार्यवाही : जिला कलक्टर
झालावाड़। जिले में एसआईटी तथा खनिज विभाग द्वारा बजरी व अन्य खनिज के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से बुधवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित की गई।


बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार से अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण पर रोक लगाने के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने वीसी के माध्यम से जिले के सभी उपखण्डों से जुड़े उपखण्ड अधिकारियों व पुलिस वृत्ताधिकारियों से उनके क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर अवैध खनन पर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने खान विभाग, पुलिस विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों को भी संयुक्त रूप से विशेष निगरानी रखते हुए अवैध खनन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को प्रति माह अवैध खनन के संबंध में एसआईटी की बैठक आयोजित करने तथा उनके क्षेत्रों में स्वीकृत खनन क्षेत्र की सूची खनिज विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही स्वीकृत खनन क्षेत्र के अलावा अतिरिक्त स्थानों पर होने वाले अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक खनि अभियंता देवीलाल बंशीवाल से कहा कि जिले में सरकारी जमीन पर चलने वाले क्रेशर की सूची सभी उपखण्ड अधिकारियों को उपलब्ध कराएं।
वीसी में जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि वन क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन को प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए रोका जाए। उन्होंने खनि अभियंता एवं परिवहन विभाग के अधिकारी को ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में उप वन संरक्षक सागर पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाबूलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण, तहसीलदार नरेन्द्र मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement