Take action against officers who have committed irregularities in paving the kutcha road of Gudhan village: Krishan Lal Panwar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 10:44 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

गुढान गांव के कच्चे रास्ते को पक्का करने में अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध करें कार्रवाई: कृष्ण लाल पंवार

khaskhabar.com: सोमवार, 19 मई 2025 4:55 PM (IST)
गुढान गांव के कच्चे रास्ते को पक्का करने में अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध करें कार्रवाई: कृष्ण लाल पंवार
चंडीगढ़। हरियाणा के विकास एवं पंचायत व खान एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने निर्देश दिए कि गुढान (रोहतक) गांव में खेतों के कच्चे रास्ते को पक्का करने के कार्य में बरती गई अनियमितता पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए तथा संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाए।


विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार सोमवार को रोहतक में जिला लोक-संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के एजेंडे में 13 शिकायतें शामिल थीं, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने ओमेक्स सिटी से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए निर्देश दिए कि ओमेक्स सिटी द्वारा एक माह की अवधि के दौरान बैंक गारंटी की 5 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि को जमा करवाया जाए ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने कहा कि मासिक बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले विभागाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष स्वयं इस बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करें और यदि किसी कारणवश वे अनुपस्थित रहते हैं तो इसकी पूर्व सूचना दें। उन्होंने एक शिकायत की सुनवाई करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव की फिरनी पर अवैध रूप से बनाए गए शेष 14 मकानों को हटाएं तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

माजरा में हुआ सीवर हादसा दु:खद, सरकार पीड़ित परिवार को देगी हर संभव मदद : कृष्ण लाल पंवार

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गत दिनों नगर निगम की सीमा में स्थित माजरा गांव में सीवर में हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु से दुखी हैं तथा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि वे सहानुभूतिपूर्वक पीड़ित परिवार की मदद के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात करेंगे।

बैठक में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्तरा, कलानौर की विधायक शकुंतला खटक, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement