Advertisement
लुधियाना में नवनिर्वाचित सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह, अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान होंगे मौजूद
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने अमृतसर के जंडियाला गुरु क्षेत्र के सरपंचों के काफिले के साथ लुधियाना की ओर प्रस्थान किया है। मंत्री हरभजन सिंह ने इस कार्यक्रम को "सरकार की एक नई और महत्वपूर्ण पहल" करार दिया, जिसमें सभी सरपंचों को एक ही मंच पर शपथ दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है, जो राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया और ग्रामीण नेतृत्व को सुदृढ़ करने का एक अभूतपूर्व कदम है।
उन्होंने आगे बताया कि कई गांवों में सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए और सरपंचों का चयन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। समारोह में भाग लेने वाले सभी नवनिर्वाचित सरपंचों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन उनकी सेवा के संकल्प को मजबूत करेगा और राज्य की प्रगति में योगदान देगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
लुधियाना
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement