Swearing-in ceremony of newly elected Sarpanches in Ludhiana, Arvind Kejriwal and CM Bhagwant Mann to be present-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 6:33 pm
Location
Advertisement

लुधियाना में नवनिर्वाचित सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह, अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान होंगे मौजूद

khaskhabar.com : शुक्रवार, 08 नवम्बर 2024 3:34 PM (IST)
लुधियाना में नवनिर्वाचित सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह, अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान होंगे मौजूद
लुधियाना। पंजाब में नवनिर्वाचित सरपंचों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज लुधियाना में आयोजित इस समारोह में राज्य के 19 जिलों के 10,031 सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी। इस विशेष अवसर पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने अमृतसर के जंडियाला गुरु क्षेत्र के सरपंचों के काफिले के साथ लुधियाना की ओर प्रस्थान किया है। मंत्री हरभजन सिंह ने इस कार्यक्रम को "सरकार की एक नई और महत्वपूर्ण पहल" करार दिया, जिसमें सभी सरपंचों को एक ही मंच पर शपथ दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है, जो राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया और ग्रामीण नेतृत्व को सुदृढ़ करने का एक अभूतपूर्व कदम है।
उन्होंने आगे बताया कि कई गांवों में सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए और सरपंचों का चयन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। समारोह में भाग लेने वाले सभी नवनिर्वाचित सरपंचों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन उनकी सेवा के संकल्प को मजबूत करेगा और राज्य की प्रगति में योगदान देगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement