Swadeshi and self-employment fair starting from 23rd on VT Road in Mansarovar postponed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 8:51 pm
Location
Advertisement

मानसरोवर में वीटी रोड पर 23 से शुरू होने वाला स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला स्थगित

khaskhabar.com : गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 12:58 PM (IST)
मानसरोवर में वीटी रोड पर 23 से शुरू होने वाला स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला स्थगित
जयपुर। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा वी.टी. रोड ग्राउंड मानसरोवर में 23 से 30 सितंबर तक लगने वाले स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेले को ग्रहण लग गया है। अब यह मेला स्थगित कर दिया गया है।

स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक देवेंद्र भारद्वाज ने बताया कि स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेले के लिए 23 से 30 सितंबर 2023 तक मानसरोवर स्थित वीटी रोड़ मेला ग्राउंड पर भूमि की बुकिंग मय शुल्क हो चुकी थी। लेकिन, अचानक कांग्रेस ने राहुल गांधी का सार्वजनिक कार्यक्रम 23 सितंबर को मेला स्थल पर तय करके मेला समिति को भूमि आवंटन निरस्त करवा दिया। जिस कारण आयोजक मेला स्थगित करने को मजबूर हैं।
उन्होंने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा माह जुलाई में ही राजस्थान आवासन मंडल को स्थान का संपूर्ण शुल्क जमा करवाकर ही अनुमति ली गई थी। साथ ही अन्य आवश्यक प्रशासनिक अनुमतियां भी मंच को प्राप्त हो चुकी थी किन्तु 18 सितंबर को दोपहर में अचानक सूचना दी गई कि आवंटित स्थान पर दिनांक 23.09.23 को ही राहुल गांधी की सभा होने के कारण स्थान का आवंटन रद्द किया गया है।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला में 23 से 30 सितंबर आठ दिनों तक सैंकड़ों स्टॉल्स के माध्यम से भारी मात्रा में व्यापार की संभावना थी। साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जॉब फेयर लगना तय था जिसमें कई कंपनियाँ हजारों जॉब का आश्वासन दे चुकी थी।
विविध कार्यक्रम तय थे जहाँ श्रीराम ज्योति महाआरती, सामूहिक घूमर, यज्ञ, सामूहिक हनुमान चालीसा, किसान विमर्श, बौद्धिक परिचर्चा इत्यादि में प्रतिदिन हजारों आमजन भाग लेने वाले थे। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर खेलकूद तथा विविध प्रतियोगिताओं में सैंकड़ों छात्र-छात्राएँ अपना नाम लिखवा रहे थे।
मेला अचानक स्थगित हो जाने से व्यवसायियों व आमजन के हितों पर गंभीर आर्थिक व मानसिक कुठाराघात हुआ है। जॉब फेयर न हो पाने से हजारों युवाओं के सपनों पर पानी फिर गया है। मेले में सहभागी होने के लिए कई दस्तकारों ने कर्ज लेकर अपना सामान तयार करवाया था लेकिन अब उनके सामने सामान बेचने की समस्या पैदा हो गई है। अयोजन समिति ने सभी स्टॉल धारको एवं मेले की तैयारियों में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से जुटे सभी कार्यकर्ताओं से हुई इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement