Sustainable Impacts team invited to visit Punjab to explore the possibilities of green energy: Arora-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 4, 2023 3:18 am
Location
Advertisement

ग्रीन एनर्जी की संभावनाओं का पता लगाने सस्टेनएबल इम्पेक्ट्स टीम को पंजाब आने का न्योताः अरोड़ा

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 7:38 PM (IST)
ग्रीन एनर्जी की संभावनाओं का पता लगाने सस्टेनएबल इम्पेक्ट्स टीम को पंजाब आने का न्योताः अरोड़ा
चंडीगढ़। पंजाब को साफ़-सुथरी और ग्रीन ऊर्जा के उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाने के लिए पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने बेंगलुरु स्थित सस्टेनएबल इम्पैक्ट्स प्लांट का दौरा किया। यह प्लांट म्युनिसिपल और खेती अवशेष से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) का उत्पादन करता है। सस्टेनएबल इम्पैक्ट्स बेंगलुरु आधारित दो स्टार्टअप, कार्बन मास्टर्ज़ और हासीरू डाला इनोवेशनज़ का सांझा उद्यम है। इनके पास कूड़ा प्रबंधन और कार्बन की निकासी पर नियंत्रण संबंधी विशेष क्षमता और महारत है।
अमन अरोड़ा ने पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) के मुख्य कार्यकारी सुमित जारंगल और पेडा के डायरैक्टर एम. पी. सिंह के साथ सस्टेनएबल इम्पैक्ट्स की टीम को राज्य का दौरा करके प्लांट लगाने की संभावनाओं का पता लगाने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार साफ़- सुथरी और ग्रीन ऊर्जा के उत्पादन और इसके अधिकतम प्रयोग को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है।
प्लांट का दौरा करने के उपरांत अपना तजुर्बा सांझा करते हुये अमन अरोड़ा ने कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट पंजाब के शहरों, कस्बों और बड़े गाँवों में भी लगाए जा सकते हैं। उन्होंने कहाकि राज्य में खेती अवशेष के प्रचुर मात्रा में होने के कारण यह तकनीक न सिर्फ़ सीबीजी और सीएनजी के उत्पादन में और ज्यादा लाभदायक होगी बल्कि इससे जैविक खाद भी तैयार होगी। जिससे रासायनिक खादों के प्रयोग में भी कमी आएगी।
अमन अरोड़ा ने कहा कि शहरों में ठोस कूड़ा-कर्कट का यदि उचित ढंग के साथ निपटारा न किया गया तो कूड़े के पहाड़ खड़े हो जाएंगे। इससे स्वास्थ्य और वातावरण के लिए बड़ी समस्याएं पैदा होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस चुनौती के साथ निपटने के लिए स्थायी हल ढूँढने, अलग- अलग नीतियाँ, प्रोग्राम और प्रशासनिक रणनीतियां बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement