Suspicious death of coaching student-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 12:43 pm
Location
Advertisement

कोटा में कोचिंग छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत

khaskhabar.com : बुधवार, 07 जून 2023 2:31 PM (IST)
कोटा में कोचिंग छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत
-कोचिंग इंस्टिट्यूट में कर रहा था नीट की तैयारी

कोटा।
शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग स्टूडेंट की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। स्टूडेंट अपने कमरे में अचेत हालत में मिला।जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया। ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया। परितोष कुमार कोहिरी 18 वर्षीय पश्चिम बंगाल के कुरोलिया का निवासी था। जो कोटा में महावीर नगर द्वितीय इलाके में रहता था। कोटा की फिजिक्स वाला विद्यापीठ कोचिंग से नीट (NEET) की तैयारी कर रहा था। फिलहाल मौत के कारण सामने नही आए है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

मकान मालिक विशाल ने बताया कि पारितोष 3-4 महीने पहले ही उनके यहां रहने आया था।और उसके पार्टनर के साथ रहता था। सुबह कोचिंग जाने के लिए तैयार हो रहा था। वो बाथरूम में नहाने गया। अचानक अचेत होकर गिर गया। रूम पाटर्नर ने इसकी सूचना दी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर गए। वहां एमबीएस हॉस्पिटल रेफर किया गया। डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित किया

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement