Surprise visit of RTA office: 63 buses checked at 3 places, 5 seized and 14 challaned-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 2:04 pm
Location
Advertisement

आरटीए दफ़्तर का औचक दौराः 3 जगह 63 बसों की जांच, 5 ज़ब्त और 14 के चालान

khaskhabar.com : सोमवार, 22 मई 2023 7:52 PM (IST)
आरटीए दफ़्तर का औचक दौराः 3 जगह 63 बसों की जांच, 5 ज़ब्त और 14 के चालान
जालंधर। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सोमवार को सुबह आरटीए दफ़्तर का औचक दौरा किया। इसके साथ ही रामा मंडी चौक, करतारपुर और ढिल्लवां टोल प्लाज़ा पर बसों की चैकिंग की। बिना दस्तावेज़ों से चलती 5 बसों को ज़ब्त करवाया।
परिवहन मंत्री द्वारा 3 स्थानों पर 63 बसों के दस्तावेज़ों की जांच के दौरान 5 बसें ज़ब्त करने सहित 14 बसों के चालान किए गए। परिवहन विभाग के अधिकारियों और आरटीए सचिव सहित परिवहन मंत्री द्वारा सुबह 7.30 बजे स्टाफ से बातचीत करते हुए उनको निश्चित समय में सेवाएं मुहैया करवाने की हिदायत की।
उन्होंने आर.टी.ए. दफ़्तर का दौरा करके स्टाफ के कामकाज संबंधी जानकारी हासिल करते हुए हाज़िरी रजिस्टर भी चैक किये। परिवहन मंत्री ने कहाकि उचित प्रमाणिक दस्तावेज़ों जैसे टैक्स, टूर विवरण और परमिट से बिना किसी भी बस को चलने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जांच मुहिम को और तेज़ किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों के चालान काटे जाएं और उन्हें ज़ब्त किया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement