Advertisement
सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का ऐसा आलम, नवजात का हाथ कुतर गए चूहे

बांसवाड़ा/जयपुर। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का कैसा आलम है, इसकी बानगी बांसवाड़ा में देखने को मिली। यहां के सरकारी अस्पताल में चूहों ने चार दिन के नवजात का हाथ कुतर दिया। एमजी अस्पताल में यह घटना तब हुई जब अचानक बिजली चली गई। बिजली जाने के वार्ड में भर्ती नवजात बहुत तेज रोने लगा, लेकिन नवजात का हाथ कुतरने का पता तब चला जब लाइट आ गई। लाइट आने पर नर्सिंगकर्मियों ने देखा तो उनके होंस उड़ गए। नवजात के हाथ को जगह-जगह से चूहों ने कुतर दिया और उसके हाथ से खून निकल रहा था। जिले के चंदूजी का गढ़ा निवासी महिला प्रियंका का यह नवजात चूहों का शिकार बन गया। उसे उपचार के लिए पीएनसी वार्ड में रखा गया है।
नवजाता के साथ हुई इस घटना के बाद अन्य बच्चों के परिजनों में भी डर बैठ गया और वे पूरे दिन अपने बच्चों की देखरेख में लगे रहे। घटना के बाद आलम यह है कि अस्पताल प्रशासन अपनी जिम्मेदारी एक दूसरे पर डालकर पल्ला झाडऩे में लगा है।
नवजाता के साथ हुई इस घटना के बाद अन्य बच्चों के परिजनों में भी डर बैठ गया और वे पूरे दिन अपने बच्चों की देखरेख में लगे रहे। घटना के बाद आलम यह है कि अस्पताल प्रशासन अपनी जिम्मेदारी एक दूसरे पर डालकर पल्ला झाडऩे में लगा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बांसवाड़ा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
