Advertisement
सफलता की कहानी : खुशियां बाँट रहे हैंमहंगाई राहत कैम्प, स्कूटी पाकर खिल उठे दिव्यांगों के चेहरे, राहत और सम्बल देने में अग्रणी हैं

जोधपुर। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी मंशा को साकार करने में जुटे महंगाई राहत कैंप दिनों-दिन व्यापक उपलब्धियों को प्राप्त करते जा रहे हैं। इनसे जरूरतमन्दों को सम्बल प्राप्त होने के साथ ही आमजन को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।
महंगाई राहत का हर शिविर जन कल्याण का शिविर साबित हो रहा है। शुक्रवार को रातानाड़ा में एयरफोर्स रोड स्थित सर प्रताप कॉलानी के इन्दा पार्क में आयोजित महंगाई राहत शिविर ने कई उपलब्धियां दर्शायी।
इस शिविर में राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा शिविर में पाँच दिव्यांग व्यक्तियों श्री हुकमाराम, श्री घनश्याम, श्री ऊर्जाराम,. नीलू एवं श्री पारसराम विश्नोई को निःशुल्क स्कूटी का वितरण किया। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिक श्रीमती तुलसीदेवी, प्रेमीदेवी, लक्ष्मीदेवी को छडी वितरित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के दौरान के अंतर्गत श्रीमती बानोदेवी के पुत्र का दुर्घटना में देहांत होने के कारण 10 लाख की सहायता का आवेदन कराया गया।
नगर निगम जोधपुर (दक्षिण) के उपायुक्त गोपाल परिहार द्वारा शिविर में 69ए के तहत तैयार किये गये 6 पट्टों का वितरण भी श्री राजेन्द्र सोलंकी द्वारा किया गया। पट्टों से लाभान्वित होने वालों में श्रीमति टेमी देवी हेमचन्द जैन, श्रीमती रोशन बानो, इमामुद्दीन, हरि सिंह एवं श्रीमती सुरेखा देवी शामिल हैं।लाभ वितरण कार्यक्रम के दौरान श्री भंवर लाल हटवाल, लक्ष्मण नायक, तारासिंह भाटी, पार्षद प्रकाश देशबन्धु एवं महेन्द्र सिंह परिहार, अब्दुल जारिफ भंवर लाल चौहाना, असलम भाई, वसीम जॉय एवं जनप्रतिनिधिगण तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।शिविर में शिविर प्रभारी तथा उपायुक्त नगर निगम (दक्षिण) श्री गोपाल परिहार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री अनिल व्यास, प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश, पूनमचंद, भागीरथ चारण इत्यादि अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। शिविर समापन पर वार्ड के समस्त जन प्रतिनिधियो ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का माल्यार्पण कर आभार अभिनंदन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जोधपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
