Students of DAV School stood first in the state level brass band competition-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 1, 2023 4:52 am
Location
Advertisement

राज्य स्तरीय ब्रास बैंड प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के स्टूडेंटस रहे अव्वल

khaskhabar.com : सोमवार, 20 नवम्बर 2023 9:58 PM (IST)
राज्य स्तरीय ब्रास बैंड प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के स्टूडेंटस रहे अव्वल
हमीरपुर। स्कूली शिक्षा, साक्षरता विभाग और शिक्षा मंत्रालय द्वारा रक्षा मंत्रालय के सहयोग से डाइट सोलन में समग्र शिक्षा के तहत आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में डीएवी हमीरपुर के स्टूडेंटस ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान मे हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
इस प्रतियोगिता में राज्यभर से कई टीमों ने भाग लिया तथा ब्रास बैंड बाॅयज में डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर पहले स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल के बेटे कर्नल संजय शांडिल ने डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की 25 सदस्यों की ब्राॅस बैंड टीम के विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्कूल पहुंचने पर बैंड टीम का भव्य स्वागत किया गया।
प्रिंसिपल विश्वास शर्मा ने बताया कि गत वर्ष भी स्टूडेंटस ने ऑनलाइन राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया था और इस साल भी इस वर्चस्व को कायम रखते हुए ब्रास बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर न केवल अपने स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने स्टूडेंटस व उनके प्रशिक्षक कमलेश कुमार को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement