Strong protest by lawyers in Mainpuri against lathicharge on advocates in Ghaziabad, memorandum submitted to Chief Minister-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 12:39 pm
Location
Advertisement

गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में मैनपुरी में वकीलों का जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

khaskhabar.com : सोमवार, 04 नवम्बर 2024 7:14 PM (IST)
गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में मैनपुरी में वकीलों का जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
गाजियाबाद। गाजियाबाद न्यायालय में 29 अक्टूबर को जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई के दौरान एक जज के आदेश पर निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिसकर्मियों द्वारा लाठीचार्ज किया गया। इस घटना से प्रदेश भर में आक्रोश फैल गया है, और अधिवक्ता इस बर्बरता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

मैनपुरी में आज बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और जज तथा पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ यादव ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और अपनी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक गाजियाबाद के जज और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती, मैनपुरी के अधिवक्ता शांत नहीं बैठेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो मैनपुरी के अधिवक्ता गाजियाबाद में भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे।
इस घटना ने प्रदेशभर के वकीलों के बीच भारी आक्रोश उत्पन्न कर दिया है, और वे एकजुट होकर न्याय की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement