Advertisement
कोप्पल में दमदार प्रदर्शन, उदयपुर ने दिलाए राजस्थान को 1 रजत और 5 कांस्य पदक

उन्होंने बतासा कि लेखाश कावड़िया-मकान (बालक वर्ग) 40-42 किग्रा में रजत पदक,दिव्यांश शर्मा -मकान (बालक वर्ग) 20-22 किग्रा में काँस्य पदक, प्रांशी प्रजापत-प्री-टीन (बालिका वर्ग) 30-32 किग्रा में काँस्य पदक,कुवीरा व्यास-प्री-टीन (बालिका वर्ग) 42-44 किग्रा में काँस्य पदक,भव्या हंडेरिया-सब-जूनियर (बालिका वर्ग) 54-57 किग्रा में कांस्य पदक,सनाया जैन- जूनियर (बालिका वर्ग) 67-71 किग्रा में कांस्य पदक प्राप्त किये।
हरीश कुमार सांवरिया ने बताया की इस प्रतियोगिता मे पुरे भारतवर्ष से अलग अलग राज्यों के लगभग 1500 बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया। इन विजेताओं की उपलब्धि ने न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है। पदक जीतने पर सभी खेल के पदादिकारीयो,पेरेंट्स और खेल के खिलाड़ियों द्वारा बधाई दी गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
उदयपुर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


