Strict action will be taken against those doing illegal liquor business: Cheema-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 6:26 pm
Location
Advertisement

नाजायज शराब का धंधा करने वालों के खि़लाफ़ होगी सख़्त कार्रवाई : चीमा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 09 जून 2023 6:09 PM (IST)
नाजायज शराब का धंधा करने वालों के खि़लाफ़ होगी सख़्त कार्रवाई : चीमा
होशियारपुर। आबकारी विभाग ने पिछले दो दिनों के दौरान होशियारपुर के दसूहा इलाके में नाजायज शराब के विरुद्ध शुरु की गई व्यापक तलाशी मुहिम के दौरान 17000 किलो लाहन, 320 लीटर नाजायज शराब, 1 किश्ती, 4 लोहे के ड्रम, 25-25 लीटर के 8 प्लास्टिक केन और 4 पतीले बरामद किए गए हैं।
आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कराधान और आबकारी मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा के निर्देश पर मुख्यालय से आबकारी की टीमें, रेंज के आबकारी अधिकारी और आबकारी पुलिस मुलाजिमों को दसूहा में ब्यास दरिया के किनारे स्थित इलाके में नाजायज शराब की तलाशी के लिए तैनात किया गया था। उन्होंने कहा कि इस तलाशी मुहिम के दौरान डॉग सकुएड जो ख़ास तौर पर लाहन का पता लगाने के लिए ट्रेनिंग प्राप्त हैं, का भी इस्तेमाल किया गया।
प्रवक्ता ने यह तलाशी मुहिम वित्त कमिश्नर कराधान विकास प्रताप और आबकारी कमिश्नर वरुण रूज़म की सीधी निगरानी अधीन चलाया गया। इस दौरान दसूहा के टेरक्याना, कथाना, बडाईआं, धनोआ, सैदपुर और भीखोवाल गाँवों के पूरे क्षेत्र का मुकम्मल नक्शा तैयार करके करीब 7 किलोमीटर क्षेत्र की पैदल और किश्तियों के प्रयोग से तलाशी की गई।
प्रवक्ता ने तलाशी के दौरान पता लगा कि शराब तस्करों की तरफ से गहरे गड्ढे खोद कर लाहन की ग़ैर-कानूनी निकासी करने के लिए ऐसा छिपा ढंग अपनाया जा रहा था जिसका पता लगाना आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि इस दौरान डॉग सकुऐड के तीन कुत्तों जिनमें एक लेब्राडोर और दो बैलजियन मैलीनोइस थे, ने इन भट्टियों को सूँघ कर ढूँढने के दौरान असाधारण ट्रेनिंग के हुनर का प्रदर्शन किया।
इस दौरान कराधान और आबकारी मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों की तरफ से नाजायज शराब को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर क्षेत्रीय स्तर पर तलाशी मुहिम चलाई जा रही है। विभाग ने आबकारी से सम्बन्धित अपराधों सम्बन्धी शिकायतें प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9875961126 भी शुरू किया है। उन्होंने फटकार लगायी की कि नाजायज शराब का कारोबार करने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement