Street lights on all but one of the councilors approve contracts-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 6, 2024 11:51 pm
Location
Advertisement

स्ट्रीट लाइटों के ठेके पर एक को छोड़ सभी पार्षदों में मंजूरी

khaskhabar.com : सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 7:30 PM (IST)
स्ट्रीट लाइटों के ठेके पर एक को छोड़ सभी पार्षदों में मंजूरी
नवांशहर। नवांशहर के नगर कौंसिल में करीब ढाई महीने बाद आज सभी पार्षदों की बैठक हुई। जिसमे कांग्रेस के पार्षद वरिंदर चोपड़ा की और से स्ट्रीट लाइटो के ठेके को दोबारा करवाने की मांग की उन्होंने कहा की ठेके की प्रक्रिया सही ढंग से न अपनाये जाने की बात को लेकर टेंडर दोबारा करने की बात कही लेकिन कांग्रेस के ही पार्षद डॉ कमलजीत मंजीत कौर, महिंदर सिंह ,चंद्रमोहन पिंकी , विनोद पिंका ,कुलवन्त कौर आदि पार्षदों ने टेंडर की प्रक्रिया का समर्थन करते हुए कहा नवांशहर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था चरमरायी हुई है । प्रस्ताव पर किसी भी प्रकार का अड़ंगा नहीं लगाना चाहिए।

सभी पार्षदों की रजामंदी से यह प्रस्ताव पास कर दिया गया , जबकि कांग्रेस के ही वीरेंदर चोपड़ा ने इस प्रस्ताव में अपना विरोध करते रहे। इसके अलावा कुल प्रधान सहित 18 पार्षदों का इस प्रस्ताव पर समर्थन रहा। इस मोके पर ईओ भजन चंद और एक्सईएन पुरुषोत्तम लाल ने कहा की स्ट्रीट लाइट के टेंडर में पंजाब सरकार की और से जारी रेट लिस्ट के अनुसार ही तैयार किया गया है।

[@ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement