Stover and fuel ash from the fire -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 8, 2024 6:10 am
Location
Advertisement

आग से पशुओं का चारा एवं लकडिय़ां राख

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 जनवरी 2017 6:37 PM (IST)
आग से पशुओं का चारा एवं लकडिय़ां राख
प्रतापगढ़। जिले के साकरखेड़ी गांव में बुधवार को एक बाड़े में अचानक आग लग गई। इससे बाड़े में रखा पशुओं का चारा व लकडिय़ां जल गई।


जानकारी के अनुसार साकरखेड़ी निवासी गौतम मीणा के बाड़े में रात को अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों की सूझ-बूझ से टैंकर की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से दो ट्रॉली चारा व एक ट्रॉली लकड़ी जल गई। इसके साथ ही बाड़े में बना हुआ शेड भी जल गया। घटना के समय बाड़े में मवेशी बंधे हुए थे, लेकिन ग्रामीणों ने मवेशियों को आग से बचा लिया। बाड़े के आसपास और कोई मकान नहीं होने के कारण आग फैल नहीं पाई, इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

[@ EXCLUSIVE: जानिए खेल के पीछे का खेल...PART 2]

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement